यहां कुएं में गिर गया था शख्स, लेकिन तोंद ने बचा ली उसकी जान, सामने आया वीडियो

मोटापे के कारण इंसान को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है। अब चीन के इस शख्स का ही उदाहरण देख लीजिये। ये महाशय अपने घर के पीछे सूखे कुएं को भरने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उसे क्या पता था कि अगले ही पल वो खुद कुएं में ऐसा फंसेगा कि निकल ही नहीं पाएगा।

Share this Video


वीडियो डेस्क। मोटापे के कारण इंसान को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है। अब चीन के इस शख्स का ही उदाहरण देख लीजिये। ये महाशय अपने घर के पीछे सूखे कुएं को भरने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उसे क्या पता था कि अगले ही पल वो खुद कुएं में ऐसा फंसेगा कि निकल ही नहीं पाएगा। शख्स अपने मोटापे के कारण कुएं के ऊपर अटक गया। इसके बाद उसकी जान बचाने के लिए पूरी फ़ायर ब्रिगेड की टीम आई, जो रस्सी से उसे खींचते हुए निकालने की कोशिश करने लगी। लेकिन सारी कोशिश बर्बाद साबित हुई। 125 किलो का ये आदमी टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद काफी दिमाग लगाकर इसका रेस्क्यू ऑपरेशन करवाया गया। हादसा तब हुआ जब लिउ इस कुएं को लकड़ी और कचरे से भरने की कोशिश कर रहा था। अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो धड़ाम से कुएं में जा गिरा।आखिरकार 12 लोगों की टीम और अन्य गांववालों ने लिउ के आसपास के कुएं के हिस्से को थोड़ा-थोड़ा कर तोड़ा। जब छेद थोड़ा और बड़ा हुआ तो उन्होंने लिउ को रस्सी से अच्छे से बांधा और फिर बाहर खींच लिया।

Related Video