29 मंजिला अपार्टमेंट से सीधे नीचे गिरा 3 साल का बच्चा, रोते हुए पहुंचा पिता तो आंखें खोल बोला- पापा...

चीन में तीन साल का मासूम 29 मंजिला अपार्टमेंट से नीचे गिर गया। बच्चे की इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी जान बच गई ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।  दरअसल जिस समय बच्चे के साथ ये हादसा हुआ उसके माता-पिता घर में नहीं थे और दादी इसका ध्यान रख रही थी। दादी किसी काम में बिजी हो गई और बच्चे नीचे गिर गया। बच्चे की हालत ठीक है डॉक्टर ने 9 दिन तक हॉस्पिटल के आईसीयू  में एडमिट किया है। 


 

| Updated : Jun 19 2020, 12:52 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। चीन में तीन साल का मासूम 29 मंजिला अपार्टमेंट से नीचे गिर गया। बच्चे की इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी जान बच गई ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।  दरअसल जिस समय बच्चे के साथ ये हादसा हुआ उसके माता-पिता घर में नहीं थे और दादी इसका ध्यान रख रही थी। दादी किसी काम में बिजी हो गई और बच्चे नीचे गिर गया। बच्चे की हालत ठीक है डॉक्टर ने 9 दिन तक हॉस्पिटल के आईसीयू  में एडमिट किया है। 
 

Related Video