आग में जलकर हो गई मां की मौत, गोद में रो रहा था, नकली मां को देखते ही करने लगा दुलार

 कोआला की मां की आग में मौत हो गई। बच्चे को तो बचा लिया गया लेकिन अपनी मां के बिना वो इलाज भी नहीं करवा रहा था। तब डॉक्टर्स ने उसे एक टेडी बियर दिया। उसे देखते ही कोआला खुश हो गया। 

| Updated : Feb 17 2020, 03:33 PM
Share this Video

हटके डेस्क: सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे अमेरिका की एक जानवरों की डॉक्टर पॉल रामोस ने शेयर किया। इसमें ऑस्ट्रलिया के जंगल में लगी आग से बचाकर लाए कोआला को अपनी मां के बिना उदास दिखाया गया। दरअसल, कोआला की मां की आग में मौत हो गई। बच्चे को तो बचा लिया गया लेकिन अपनी मां के बिना वो इलाज भी नहीं करवा रहा था। तब डॉक्टर्स ने उसे एक टेडी बियर दिया। उसे देखते ही कोआला खुश हो गया। उसने टेडी को अपनी बाहों में थाम लिया। 

Related Video