पेड़ पर लटका था 50 किलो का कोबरा, देखकर दहशत में आ गए लोग

यूपी के हमीरपुर में 15 फीट लंबा, 6 इंच मोटा और 50 किलो वजन वाला कोबरा  निकलने से हड़कंप मच गया।  किंग   इस सांप के फन पर वह च‍िह्न भी बना था जो इसे क‍िंग कोबरा साब‍ित करता है।

| Updated : Jan 31 2020, 01:12 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  यूपी के हमीरपुर में 15 फीट लंबा, 6 इंच मोटा और 50 किलो वजन वाला कोबरा  निकलने से हड़कंप मच गया।  इस सांप के फन पर वह च‍िह्न भी बना था जो इसे क‍िंग कोबरा साब‍ित करता है। मौदहा कस्बे में नेशनल हाइवे 34 के किनारे एक पेड़ में लटकता हुआ यह विशाल किंग कोबरा देखे जाने से लोग दहशत में पड़ गए थे।

Related Video