लॉकडाउन के बीच जनता को समझाने 5km पैदल चले कलेक्टर, बुजुर्ग महिला की ऐसे की मदद

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी ताकत लगा रही है। डॉक्टर्स दिन रात एक कर रहे हैं वहीं पुलिस भी 24 घंटे तैनात रहकर लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कलेक्टर ने एसपी और लगभग 100 पुलिसकर्मियों के साथ मार्च किया। 

| Updated : May 11 2020, 05:41 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी ताकत लगा रही है। डॉक्टर्स दिन रात एक कर रहे हैं वहीं पुलिस भी 24 घंटे तैनात रहकर लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कलेक्टर ने एसपी और लगभग 100 पुलिसकर्मियों के साथ मार्च किया। शहर के कई मोहल्लों में पैदल चलकर इन इन लोगों ने जनता को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया। इन लोगों ने जिले में लॉकडाउन के नए नियमों से जनता को अवगत कराया। इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि कलेक्टर अंकित आंनद ने सबका दिल जीत लिया। दुर्ग के शनिचरी बाजार में एक बुजुर्ग महिला सब्जी बेचती पायी गई। जब कलेक्टर अंकित आंनद की नजर उनपर पड़ी तो एसएसपी एवं कलेक्टर ने रुककर उन्हें समझाया और कहा ये दुकान बंद करने का समय है आप सब्जी नहीं बेच सकती हैं। कलेक्टर अंकित आनंद ने उनसे बातचीत की और 200 रुपये देकर उसकी सब्जी खरीद ली।

Related Video