पारिवारिक समारोह में 6 वर्षीय बेटी के साथ जा रहे पिता की दर्दनाक मौत, मातम में बदली घर की खुशियां

उन्नाव में चचेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया। युवक की मौत बस के नीचे आने की वजह से हुई। हादसे के दौरान मृतक की बेटी भी उसके साथ में मौजूद थी। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 23 2022, 01:38 PM
Share this Video

उन्नाव में एक युवक अपनी चचेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ प्राइवेट बस से सवार होकर जा रहा था। शहर के अंदर बस स्टॉप के पहले ही युवक गेट पर उतरने के लिए खड़ा हो गया। अचानक युवक का पैर फिसल गया और चलती बस से वह बस के नीचे चला गया। पहिया चढ़ते ही युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद साथ मे मौजूद बेटी सहम गई और चीख पुकार सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर सदर कोतवाली पुलिस पहुँची। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीछे से आ रहे अन्य परिवारीजनों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। खुशियां गम में बदल गई। 

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मोतीखेड़ा ऊंचगांव किला निवासी सुनील (32) पुत्र सुखदेव लोधी माखी थाना क्षेत्र के रघ्घाखेड़ा निवासी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए बेटी वैशाली (6) के साथ जा रहा था। बुधवार दोपहर तकरीबन चार बजे वह पुरवा से प्राइवेट बस पर सवार होकर वह शहर पहुंचा। मोतीनगर स्थित नार्मल स्कूल के निकट बस से उतरते समय वह असंतुलित होकर गिर गया। इसी दौरान चालक ने बस बढ़ा दी जिससे बस के पहियों तले आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। अपनी आंखों के सामने पिता का यह हाल देख साथ रही बेटी वैशाली सहम गयी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसी पीछे पीछे से दूसरे साधन से आ रहे घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए। परिवार के लोगों के पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सदर ओपी रॉय, किला चौकी प्रभारी भगत सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हादसे को अंजाम देने वाली बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
 

Related Video