युवक ने शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, न्याय के लिए SP कार्यालय पहुंची पीड़िता

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक साल से अधिक तक महिला के साथ शारिरिक शोषण किया। पीड़िता आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों के काट रही चक्कर काट रही है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 08 2022, 03:33 PM
Share this Video

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र से यह मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला करीब एक साल तक चलता रहा। हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह युवक पहले से ही शादीशुदा था। इस बात का पता जब महिला को लगा तो उसके साथ आरोपी युवक ने मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए धोखे और अत्याचार को लेकर मुकदमा दर्ज कराया लेकिन उसमें भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोपी अश्लील वीडियो वायरल कर पीड़ित महिला को मुकदमा वापस करने का दबाव भी बना रहा है। कई दिनों से पीड़ित महिला आरोपी दिलीप गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही। साथ ही महिला ने गंगाघाट पुलिस व SP से अभी तक कोई न्याय न मिलने का आरोप भी लगाया है। उसका कहना है कि अगर उसको न्याय नहीं मिला तो एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी। बीते 28 मई को दिलीप गुप्ता के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। 

Related Video