योगी के मंत्री ने उतरवाई अपनी आरती, वीडियो वायरल होने पर लोग बोले- नए भगवान ने लिया है जन्म

योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजय निषाद अपनी आरती उतरवाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर लोग जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। 

| Updated : Jul 14 2022, 03:47 PM
Share this Video

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजय निषाद आरती करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस वीडियो को समाजवादी पार्टी की ओर से भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। 
सपा ने अपने ट्वीटर पर वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि स्वयं की आरती उतरवाते स्वयंभू स्वघोषित भगवान भाजपा सरकार में मंत्री संजय निषाद को देख लीजिए, ये योगी सरकार के मंत्रियों का चाल चरित्र चेहरा है। भगवान में आस्था रखने के बजाय भाजपा सरकार के मंत्रीगण अब खुद भगवान बन जाने पर उतारू हैं, शर्म आती है कि ऐसे नेता भाजपा के मंत्री हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर कई अन्य लोगों द्वारा भी संजय निषाद की आलोचना की जा रही है। 

Related Video