PM मोदी के बूथ विजय सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र बनीं महिलाएं, कमल के फूल वाली विशेष साड़ी में आईं नजर
आज बनारस में प्रधानमंत्री बूथ विजय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में उच्च स्तर के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला महिलाएं खासतौर पर साड़ी तैयार कराई है। जिसमें कमल का फूल बना हुआ है महिलाओं का कहना है कि आज प्रधानमंत्री से मिलने के लिए रखा है और अपने मन की बात करेंगे वहीं पुरुषों ने खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी हुई है।
वाराणसी: आज बनारस में प्रधानमंत्री बूथ विजय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में उच्च स्तर के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला महिलाएं खासतौर पर साड़ी तैयार कराई है। जिसमें कमल का फूल बना हुआ है महिलाओं का कहना है कि आज प्रधानमंत्री से मिलने के लिए रखा है और अपने मन की बात करेंगे वहीं पुरुषों ने खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी हुई है।
पार्टी के पदाधिकारियों ने दी कार्यक्रम की जानकारी
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम दोपहर 3.15 बजे मंच पर पहुंचेंगे। जहां से वे बूथ अध्यक्ष समेत सभी बूथ पदाधिकारियों को 'बूथ विजय' का मंत्र देंगे। कार्यक्रम में वाराणसी की आठों विधानसभा से लगभग 20 हजार बूथ कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिनके साथ प्रधानमंत्री संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 1 घंटे कार्यक्रम में रहेंगे। इस बीच पीएम का बूथ पदाधिकारियों के बीच जाने का भी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में आठ विधानसभा के 33 मंडल के 539 शक्ति केन्द्रों के 3361 बूथ के लगभग 20 हजार बूथ पदाधिकारी पहुंच रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने कार्यकर्ताओं के साथ खासा लगाव रहता है। जिसके कारण समय-समय पर पार्टी के छोटे पदाधिकारियों के साथ ही संवाद कायम रखते है। पीएम की हमेशा इच्छा रहती है कि वे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताए। जिसको देखते हुए पीएम की इच्छानुसार यह कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है। बताया कि तैयारियां लगभग अपने अंतिम चरण में है। इस कार्यक्रम में आठों विधानसभा के 3361 बूथ के 20166 बूथ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।