'कोई डर नहीं…' Pahalgam में फिर आई पर्यटकों की बहार! चप्पे-चप्पे पर जवान हैं तैनात
चेहरे पर नहीं कोई शिकन… नहीं कोई डर...पहलगाम में पर्यटकों के ये चेहरे बहुत कुछ बयां कर रहे हैं...22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ उससे पूरा देश वाकिफ है...किस कदर आतंकियों ने बेकसूर पर्यटकों को अपनी गोली का निशाना बनाया था...फिलहाल पहलगाम में इस समय सुरक्षा कड़ी है...चप्पे चप्पे पर जवान तैनात हैं...और इसी बीच ये परिवार यहां घुमने आया है...