हमने कभी इस्लाम को धर्म माना ही नहीं, सनातन धर्म में आने की खुशी है: जितेंद्र त्यागी

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने इस्लाम को आतंकवादी संगठन बताया साथ ही उन्होंने कहा कि इस्लाम का अनुसरण करते हुए उन्हें घुटन हो रही थी और उन्होंने बताया कि इस्लाम में बहुसंख्यक समाज को जबरन घुटन के कारण ही ऐसे मार्ग का अनुसरण करना पड़ रहा है। इस्लाम लोगों को केवल मारना, नफरत करना और आतंकवाद ही सिखाता है।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 15 2021, 05:01 PM
Share this Video

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जिले के खैराबाद क्षेत्र में पहुंचे पूर्व इस्लामी अनुयाई जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi),जिन्होंने खैराबाद स्थित भुइयां ताली में पहुँचकर महंत बजरंगमुनि उदासीन जी से भेंट की। महंत बजरंगमुनि उदासीन के द्वारा खैराबाद की भुइयां ताली में रखे गय कार्यक्रम में पहुँचे।

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने इस्लाम को आतंकवादी संगठन बताया साथ ही उन्होंने कहा कि इस्लाम का अनुसरण करते हुए उन्हें घुटन हो रही थी और उन्होंने बताया कि इस्लाम में बहुसंख्यक समाज को जबरन घुटन के कारण ही ऐसे मार्ग का अनुसरण करना पड़ रहा है। इस्लाम लोगों को केवल मारना, नफरत करना और आतंकवाद ही सिखाता है। यह कहते हुए जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने यह भी बताया की इस्लाम को छोड़कर सभी को सनातन धर्म का अनुसरण करना चाहिए। वही अनेको राजनीतिक पार्टियों को जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने हिंदू विरोधी बताया और उन्होंने यह भी बताया कि अधिकांश राजनीतिक पार्टियां केवल हिंदू समाज के पतन के लिए कार्य करती है और हमें इससे बचते हुए सर्व समाज को सनातन धर्म जो की सभी से प्रेम और राष्ट्रवाद करना सिखाता है उसका अनुसरण करना चाहिए।
 

Related Video