हमने कांग्रेस के गढ़ को तोड़ा, कैंट सीट पर मेरा अधिकार लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया से EXCLUSIVE बातचीत

महापौर ने कहा कि हमने कांग्रेस के गढ़ को तोड़ा, कैंट सीट पर मेरा अधिकार है।  साथ ही अखिलेश और प्रियंका पर जमकर हमला बोला।  देखिए संयुक्ता भाटिया का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू...

| Updated : Jan 24 2022, 03:07 PM
Share this Video

लखनऊ: उत्तरप्रदेश की राजनीति में हर तरफ हलचल मची हुई है। एशियानेट हिंदी (Asianet  Hindi) की टीम लगातार उस हलचल को आप तक पहुंचा रही है। बीजेपी में लखनऊ की कैंट सीट पर कई दावेदारियां है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सपा संरक्षक मुलायम की बहू जो की अब बीजेपी में शामिल हो चूंकि हैं इस सीट पर उनकी भी दावेदारी है। हमारे रिपोर्टर आशीष ने लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया से बात की और उनसे कैंट  सीट को लेकर सवाल किया वही कई और मुद्दों पर भी बात की। महापौर ने कहा कि हमने कांग्रेस के गढ़ को तोड़ा, कैंट सीट पर मेरा अधिकार है।  साथ ही अखिलेश और प्रियंका पर जमकर हमला बोला।  देखिए संयुक्ता भाटिया का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू...
 

Related Video