जाम खुलवाने गई पुलिस पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लाठी-डंडा और पत्थर चलाकर किया गांव से बाहर

आसीवन थाना क्षेत्र के डाल खेड़ा गांव में बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया था। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर पुलिस को दौड़ा लिया था।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 12 2022, 12:03 PM
Share this Video

उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर पुलिस को दौड़ाया। साथ ही पुलिस पर पत्थर भी चलाए। यह घटना 10 फरवरी यानी गुरुवार की है। घटना के दो दिन बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आसीवन थाना क्षेत्र के डाल खेड़ा गांव में बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया था। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर पुलिस को दौड़ा लिया था।
 

Related Video