वीडियो वायरल: बर्थडे पार्टी में गए भाजपा नेता की कमरे में बंद कर हुई पिटाई

यूपी के हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा बूथ अध्यक्ष की पिटाई कमरे में बंद कर की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 03 2023, 02:00 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: जनपद में भाजपा बूथ अध्यक्ष की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में शिरकत करने भाजपा के बूथ अध्यक्ष पहुंचे हुए थे। यहां पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने उन्हें कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी। दबंग वीडियो में बूथ अध्यक्ष से गाली गलौज करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष ने कछौना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। 

कछौना कोतवाली के अरसेनी निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष ने बताया कि वह बबलू सिंह के बेटे के जन्म दिवस के आयोजन में टिकारी के स्वर्गीय गजराज सिंह बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गए थे। जहां पर पहले से मौजूद टिकारी निवासी अनिल तिवारी पुत्र विष्णु नारायण तिवारी अपने साथी सोनू रमेश कुमार के साथ उन्हें विद्यालय के एक कक्ष में खींच ले गए। जहां पर बिना वजह तीनों लोगों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि दबंग अनिल तिवारी ने अपनी रिवाल्वर की बट से बुरी तरह से चेहरे पर वार किया और धमकी दी बड़े भाजपा नेता बन रहे हो तुम्हें जान से मार देंगे। जिसका दबंगों ने वीडियो भी बनाया जिसे कई व्हाट्सएप ग्रुप पर धमकाने की नियत से वायरल किया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Related Video