Ayodhya Ram Mandir : राम दरबार में लगा पहला सोने का दरवाजा, देखें कहां तक पहुंचा निर्माण कार्य
राम मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है…इसी क्रम में राम दरबार में पहला सोने का दरवाजा लगाया जा रहा है..जो आप वीडियो में देख सकते हैं... बता दें कि राम मंदिर के प्रथम तल पर राजा राम विराजमान होंगे. राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में तीव्र गति के साथ चल रहा है. मंदिर का निर्माण लगभग 98 फीसदी पूरा हो चुका है. मई 2025 में राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होगी, तो वहीं राम मंदिर के परकोटे में बनाए जा रहे सभी मंदिर के दर्शन भी राम भक्त कर सकेंगे।