मासूम पोती को बीड़ी पीना सिखा रहे दादा का वीडियो वायरल, कार्रवाई के लिए चक्कर काट रही बेबस मां

उन्नाव में एक दादा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दादा अपनी पोती को बीड़ी पीना सिखा रहे हैं। मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 02 2022, 12:47 PM
Share this Video

यूपी के उन्नाव में एक शख्स अपनी पोती को बीड़ी पिलाते दिखा। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दो माह पुराना बताया जा रहा है। बच्ची को बीड़ी पिलाने के बाद परिवार में कलह मची और बहू ने ससुर के खिलाफ बेहटामुजावर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया। हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद मामले में कार्रवाई न होने के चलते बहू थाने और बाल संरक्षण विभाग के चक्कर काट रही है। 

मामले को लेकर बाल संरक्षण अधिकारी की ओऱ से बताया गया कि पीड़िता ने ससुर औऱ देवर के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में मां ने आरोपी लगाया कि थाने में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके साथ गाली-गलौज की जाती है और उसे मारा जाता है। मामले को लेकर बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने जानकारी दी कि वीडियो दो माह पुराना है। मामला उनके संज्ञान में हैं। महिला अपनी बच्ची को लेकर उनके पास गई हुई थी। उस दिन ही उनके द्वारा बच्ची से बात की गई और उसे जिला प्रोबेशन अधिकारी के सामने पेश किया गया ता। उसके बाद प्राप्त एप्लिकेशन को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया। समिति ने तुरंत ही मामले में एफआईआर के निर्देश दिए। बच्ची के बाबा और उसके चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। मामले में विवेचना जारी है। 

Related Video