सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पूर्व मेयर का वीडियो, BJP कार्यकर्ता से विवाद के बाद दी आत्महत्या की धमकी

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में देर रात भारतीय जनता पार्टी की पूर्व में शकुंतला भारती और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री के बीच गाड़ी निकालने वाली स्कूटी हटाने को लेकर अपशब्द कहते हुए मारपीट हो गई थी। भाजपाइयों के दो पक्षों में हुई इस मारपीट के बाद भारतीय जनता पार्टी की पूर्व में शकुंतला भारती व्यापारी अशोक गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना सासनी गेट पहुंची थी। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 21 2022, 05:57 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले में अपनी आवाज से दूसरों के पसीने छुड़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महापौर शकुंतला भारती का अपने आप को आत्महत्या करने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पूर्व मेयर शकुंतला भारती सासनी गेट थाने में मौजूद क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेता पांडे की आंखों के सामने आत्महत्या करने की धमकी दी गई है। पूर्व मेयर द्वारा आत्महत्या करने की दी गई धमकी के बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में देर रात भारतीय जनता पार्टी की पूर्व में शकुंतला भारती और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री के बीच गाड़ी निकालने वाली स्कूटी हटाने को लेकर अपशब्द कहते हुए मारपीट हो गई थी। भाजपाइयों के दो पक्षों में हुई इस मारपीट के बाद भारतीय जनता पार्टी की पूर्व में शकुंतला भारती व्यापारी अशोक गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना सासनी गेट पहुंची थी। उस दौरान भाजपाइयों के दो पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेता पांडे भी कोतवाली बन्नादेवी पहुंचे थे। जहां थाने की कुर्सी पर बैठी पूर्व महापौर ने सीओ के सामने ही अपने आपको आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। थाने की कुर्सी पर बैठे क्षेत्राधिकारी की आंखों के सामने आत्महत्या की धमकी देने वाली पूर्व महापौर शकुंतला भारती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Video