'मारो मत- मारो मत' चिल्लाता रहा पीड़ित पत्रकार, पीटते रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मी
शनिवार को गाजियाबाद में अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेसवार्ता के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। वायरल वीडियो में प्रेसवार्ता के बाद एक निजी चैनल का पत्रकार अखिलेश के बात करने की कोशिश करता है। तभी अचानक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरे में लिए सुरक्षाकर्मियों ने उस पत्रकार के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) की तैयारियों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार अपनी चुनावी रणनीतियों को जोर देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच शनिवार को गाजियाबाद में अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेसवार्ता के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। वायरल वीडियो में प्रेसवार्ता के बाद एक निजी चैनल का पत्रकार अखिलेश के बात करने की कोशिश करता है। तभी अचानक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरे में लिए सुरक्षाकर्मियों ने उस पत्रकार के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी। देखते ही देखते अखिलेश यादव के सामने असलहा लिए सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पत्रकार मारो मत-मारो मत चिल्लाता रहा...लेकिन अखिलेश यादव उस घटना को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गए।
यह कोई नया मामला नहीं...इससे ठीक एक दिन पहले ही मेरठ में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की हुई प्रेसवार्ता के दौरान ऐसी ही घटना सामने आई थी। लेकिन वहां पर अखिलेश यादव के सामने कोई पत्रकार नहीं बल्कि उनकी अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सुरक्षाकर्मी दुर्व्यवहार करते हुए नजर आ रहे थे। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से किए जा रहे सुरक्षा के दावों और वादों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सरकार बनने से पहले जब उनके अपने ही सुरक्षाकर्मियों से पार्टी के कार्यकर्ता और पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं तो सरकार बनने के बाद वे किस तरह से लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करा पाएंगे।
हालांकि, गाजियाबाद में हुई इस घटना को लेकर पीड़ित पत्रकार ने चुनाव आयोग व पुलिस ने इस घटना को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की है।