श्रीकांत त्यागी पार्ट-2 पर भी बुलडोजर का कहर, महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी जीत की बधाई 

वाराणसी जनपद से श्रीकांत त्यागी पार्ट 2 सामने आया। यहां भी महिलाओं की शिकायत के बाद भाजपा नेता की संपत्ति पर बुलडोजर चला। सरकार की ओऱ से इस एक्शन के बाद महिलाओं में खुशी की लहर है। 

Asianet News Hindi | Updated : Aug 11 2022, 03:31 PM
Share this Video

वाराणसी में श्रीकांत त्यागी पार्ट-2 सामने आया। यहां भी महिलाओं की ओर से मोर्चा खोले जाने के बाद बीजेपी नेता के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही। 
आपको बता दें कि सोसाइटी की महिलाओं ने बीजेपी नेता के खिलाफ मोर्चा खोला था। आरोप है कि सोसाइटी की जमीन पर अवैध रूप से तकरीबन 25 सालों से बीजेपी नेता का कब्जा था। वरुणा एनक्लेव सोसायटी की महिलाओं ने अपने ही अपार्टमेंट में रहने वाले बीजेपी नेता पर पीछा कराने व धमकाने का भी आरोप लगाया। आरोपी के खिलाफ बुलडोजर की करवाई होने के बाद सोसाइटी की महिलाओं में खुशी की लहर है।
 

Related Video