Explainer: जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई पूरी, जानिए ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। पांच महिलाओं की ओर से दाखिल की गई याचिका के बाद यह प्रकरण सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में जिला जज की अदालत से मंगलवार को अहम फैसला आना है। 

/ Updated: May 23 2022, 06:44 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला जज की अदालत में सुनवाई पूरी हो गई। मामले में कल यानी मंगलवार 24-05-2022 को फैसला आ सकता है। दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसके बाद मामले में कल न्यायालय की ओऱ से बताया जाएगा कि यह आगे सुनवाई के योग्य है या नहीं। अब सबकी निगाहें जिला जज की अदालत के फैसले पर टिकी हुई हैं। इस पूरे मामले में अदालत को आठ सप्ताह में सुनवाई करने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को जिस दौरान इस मामले की सुनवाई हो रही थी उस समय परिसर और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। 
आपको बता दें कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद वर्षों से चला आ रहा है। जहां एक ओर हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि यहां पहले मंदिर हुआ करता था। बताया जा रहा है कि इस मंदिर को 1669 में औरंगजेब ने तुड़वा दिया था। उसकी जगह पर ही ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण करवाया गया था। यहां पांच महिलाओं ने ज्ञानवापी मस्जिद के बगल में श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा अर्चना की अनुमति को लेकर मांग की थी। इसी लेकर वाराणसी की निचली अदालत में याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका पर ही सुनवाई करते हुए मस्जिद का सर्वे और वीडियोग्राफी को लेकर आदेश दिया गया था। 
 

Read more Articles on