टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल्स, काशी में पीएम मोदी और योगी का जताया आभार... देखें Video
वीडियो डेस्क। वाराणसी में वन्देमातरम् समिति के अध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में लक्सा रोड स्थित पीडीआर माल पर " द कश्मीर फाइल्स " के सरकार द्वारा टैक्स फ्री किया जाने पर मोदी ,योगी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपने थियेटर में फिल्म कश्मीर फाइल को रिलीज करने के लिए थिएटर के मैनेजर सहित सिनेमा कर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
वीडियो डेस्क। वाराणसी में वन्देमातरम् समिति के अध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में लक्सा रोड स्थित पीडीआर माल पर " द कश्मीर फाइल्स " के सरकार द्वारा टैक्स फ्री किया जाने पर मोदी ,योगी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपने थियेटर में फिल्म कश्मीर फाइल को रिलीज करने के लिए थिएटर के मैनेजर सहित सिनेमा कर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। फिल्म के डायरेक्टर,प्रोड्यूसर का भी एक मार्मिक व सत्य पर आधारित मन को झकझोर देने वाली कहानी के लिए अभिनंदन किया गया। वहीं फिल्म देख कर निकलने वाले दर्शकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही भारत के खिलाफ अलगाववादी,आतंकवादी,देश विरोधी,शक्तियों के समूलनाश के लिए अपना दाहिना हाथ आगे कर सामूहिक शपथ लिया।कार्यक्रम में कश्मीर नरसंहार मे मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि करते हुए दो मिनट का मौन कर नमन् किया गया।