PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में व्यापारियों का फूटा गुस्सा, BJP विधायक और मंत्री से नाराज

18 अगस्त 2019 की देर रात वाराणसी नगर निगम की ओर से आवंटित 34 दुकानों को इस आश्वासन पर टू विल्हर पार्किंग बनाने के नाम पर प्रशासन ने तुड़वा दिया कि 6 माह के भीतर बिल्डिंग बनाकर नई दुकानें आवंटित की जाएगी। लेकिन ढाई वर्ष का वक्त बीत जाने के बाद भी अब जबकि चुनाव सामने है तो जनता और व्यापारी किए वादे का जवाब मांग रहें हैं। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 12 2022, 07:03 PM
Share this Video

वाराणसी: पांच साल सरकार की मनमानी के बाद अब जनता की बारी है। विधानसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के 34 दुकानदार बीजेपी प्रत्याशियों के लिए सिरदर्द बन सकते है। क्योंकि व्यापारियों की दर्जनों दुकानों को तोड़कर टू व्हीलर मल्टी लेवल पार्किंग बिल्डिंग बने ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी व्यापारियों को समुचित रूप से दुकानें नहीं आवंटित होने से नाराज व्यापारियों ने इन दिनों उसी टू विल्हर पार्किंग के बाहर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

18 अगस्त 2019 की देर रात वाराणसी नगर निगम की ओर से आवंटित 34 दुकानों को इस आश्वासन पर टू विल्हर पार्किंग बनाने के नाम पर प्रशासन ने तुड़वा दिया कि 6 माह के भीतर बिल्डिंग बनाकर नई दुकानें आवंटित की जाएगी। लेकिन ढाई वर्ष का वक्त बीत जाने के बाद भी अब जबकि चुनाव सामने है तो जनता और व्यापारी किए वादे का जवाब मांग रहें हैं। वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर बने नए टू विल्हर मल्टी लेवल पार्किंग के बाहर सभी दुकानदारों ने बैनर-तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और क्षेत्रीय भाजपा विधायक और योगी सरकार में धर्मार्थ मंत्री डाॅ नीलकंठ तिवारी से जवाब मांग रहें हैं। व्यापारियों का कहना था कि उनके आगे रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। राशन और बच्चों की पढ़ाई तक के लिए पैसे नहीं है। तो वहीं योगी के मंत्री और उनके क्षेत्रीय विधायक ने बात करना तो दूर मिलना तक मुनासिब नहीं समझा। इसलिए वह अब शांतिपूर्वक धरने पर बैठकर अपनी आवाज उठा रहें है। जो दुकाने मिली भी है वह कहीं से भी समुचित नहीं है जिसमें दुकान चलाना संभव नहीं है। इसलिए जबतक उनको उचित दुकानें आवंटित नहीं हो जाती तबतक उनका धरना जारी रहेगा। 

Related Video