CM योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर लोगों ने मनाई दीवाली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम गोरखपुर के लिए फाइनल किया गया है, सीएम योगी का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर से विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित होने के बाद गोरखपुर वासियों में एक अलग खुशी देखने को मिल रही है। जिसके चलते शनिवार शाम से ही गोरखपुर में दीपावली का माहौल बना हुआ है सीएम योगी के वार्ड के लोग अपने अपने घरों में दीपक जलाकर खुशी मना रहे हैं।  शनिवार देर शाम क्षेत्रवासियों ने मंदिर और घरों के बाहर दीपक तो जलाए ही साथ में योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

Asianet News Hindi | Updated : Jan 15 2022, 07:52 PM
Share this Video

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhan sabha Election) से ठीक पहले सुबह के सभी राजनीतिक दलों की ओर से अपने-अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई थी, जिसके बाद शनिवार को बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए 107 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई।  जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का नाम गोरखपुर के लिए फाइनल किया गया है, सीएम योगी का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर से विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित होने के बाद गोरखपुर वासियों में एक अलग खुशी देखने को मिल रही है। जिसके चलते शनिवार शाम से ही गोरखपुर में दीपावली का माहौल बना हुआ है सीएम योगी के वार्ड के लोग अपने अपने घरों में दीपक जलाकर खुशी मना रहे हैं।  शनिवार देर शाम क्षेत्रवासियों ने मंदिर और घरों के बाहर दीपक तो जलाए ही साथ में योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

Related Video