उन्नाव मर्डर केस में परिजनों ने उठाई दोबारा PM की मांग, DM को सौंपा पत्र
निर्भया और हाथरस केस लड़ने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की नेता सीमा कुशवाहा पीड़ित परिवार की ओर से केस लड़ेंगी। बीते दिन सीमा ने उन्नाव पहुंचकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार की तरफ से केस को लड़ने का भी वादा किया है।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले में करीब 2 महीने से लापता दलित लड़की (Dalit Girl) की हत्या के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। निर्भया और हाथरस केस लड़ने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की नेता सीमा कुशवाहा पीड़ित परिवार की ओर से केस लड़ेंगी। बीते दिन सीमा ने उन्नाव पहुंचकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार की तरफ से केस को लड़ने का भी वादा किया है। इसके अलावा सीमा एसपी आवास पहुँची। जहां एसपी उन्नाव से मिलकर मामले पर बातचीत की। इसके साथ ही उनसे मामले में अब तक की हुई कार्रवाई की जानकारी ली।
वहीं, इसके साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ने पीड़िता की मां से घटना की जानकारी ली है। साथ ही इस केस को लड़ने का भी वादा किया है। उन्होंने कहा कि मैं बेटियों के लिए लड़ती हूं इस बिटिया की मां को हमने चीखते देखा इसीलिए मैं यहां पर आई हूं। इनको मैं पूरा सपोर्ट कानूनी तौर पर पूरी मदद करूंगी। क्योंकि जितना मेरे हाथ में है मैं एक एडवोकेट हूं। इनकी बिटिया को न्याय दिलाने की कोशिश करूंगी और हमारी यह कोशिश रहेगी कि जिस तरीके से इस बिटिया के साथ अत्याचार किया है। उसको दफना दिया उसका मर्डर करके इन लोगों को मैं फाँसी करवाऊंगी बिल्कुल मैं सपोर्ट करूंगी।