Video: कूड़े के ढ़ेर को हटा बनाया सबसे सुंदर सेल्फी प्वाइंट, पहले थूकते थे लोग अब मची सेल्फी लेने की होड़

वीडियो डेस्क। बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधी रोड पर जिस जगह पिछले 40 सालों से कूड़े का ढेर लगा करता था, जहां नारकीय जीवन जीने को लोग मजबूर थे। जिस जगह से गुजरना भी लोगों का मुश्किल हो चुका था। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधी रोड पर जिस जगह पिछले 40 सालों से कूड़े का ढेर लगा करता था, जहां नारकीय जीवन जीने को लोग मजबूर थे। जिस जगह से गुजरना भी लोगों का मुश्किल हो चुका था, जहां गन्दगी के अंबार, बदबू, आवारा पशुओं का आतंक होता था वहां के लोगों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पिछले 40 वर्षो पुराना ये कूड़े का ढे़र कभी इतना साफ- सुथरा और सुंदर भी हो सकता है। आज वहां एक बहुत ही सुंदर सेल्फी पॉइंट बनकर तैयार हो गया। बेहद गौरवमयी पल के बीच बडौत नगर पालिका चेयरमैन डॉ अमित राणा व हरित प्राण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दिनेश बंसल और गणमान्य लोगों, स्थानीय निवासियों की मौजूदगी के बीच फीता काटकर बागपत के इस सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ किया गया है । इस दौरान लोगों में जश्न सरीखा माहौल देखने को मिला। 
 

Related Video