पूर्व IPS असीम अरुण ने ली भाजपा की सदस्यता, कही ये बात

असीम अरुण ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में एक भी गुंडे की पैरवी के लिए उनके पास भाजपा कार्यालय से फोन नहीं आया। जब मैं एटीएस चीफ था, तब मैंने बहुत क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया। कभी किसी को छोड़ने, उस पर ढिलाई बरतने के लिए भाजपा दफ्तर या उनके किसी नेता, मंत्री का फोन मुझे नहीं आया। इस तरह की बातों से प्रभावित होकर ही वह इस पार्टी से जुड़े हैं। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 16 2022, 02:37 PM
Share this Video

कानपुर: पुलिस कमिश्नर रहे आईपीएस असीम अरुण (Asim Arun) वैसे तो भाजपा में शामिल होने की घोषणा पहले ही कर चुके थे, पर रविवार को वह  यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गए। सदस्यता लेने के दौरान असीम अरुण ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में एक भी गुंडे की पैरवी के लिए उनके पास भाजपा कार्यालय से फोन नहीं आया। जब मैं एटीएस चीफ था, तब मैंने बहुत क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया। कभी किसी को छोड़ने, उस पर ढिलाई बरतने के लिए भाजपा दफ्तर या उनके किसी नेता, मंत्री का फोन मुझे नहीं आया। इस तरह की बातों से प्रभावित होकर ही वह इस पार्टी से जुड़े हैं। 
 

Related Video