CM योगी ने 98 लाख 28,000 लाभार्थियों को दिया बढ़ी पेंशन राशि का तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 98 लाख 26 हजार से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते (Bank Accounts) में 2955.36 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन (Online) भेज दी। 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 05 2022, 04:49 PM
Share this Video

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 56 लाख वृद्धजनों, 31 लाख निराश्रित महिलाओं, 11.17 लाख दिव्यांगजन और 11,400 कुष्ठरोगियों को एकमुश्त मिली तीन माह की पेंशन मिल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 98 लाख 26 हजार से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते (Bank Accounts) में 2955.36 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन (Online) भेज दी। वर्चुअल माध्यम से संपन्न इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ बिजनौर, वाराणसी, सहारनपुर, चित्रकूट और देवरिया के वृद्धजनों, निराश्रित महिलाओं, कुष्ठरोगियों और दिव्यांगजनों ने बातचीत कर अपना हाल-चाल भी सुनाया और पेंशन राशि दोगुनी करने के लिए सीएम का आभार भी जताया।

लाभार्थियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सरकार वृद्धजनों, निराश्रित महिलाओं, दिव्यंगजन सहित हर पीड़ित, वंचित और जरूरतमंद की भावनाओं को समझती है। यही कारण है कि सरकार ने सबकी मासिक पेंशन राशि दोगुनी कर दी है। यही नहीं, दिव्यांगगजन को 2017 के पहले जहां 300 रुपए मिलते थे, उसे पहले 500 रुपए और अब 1000 रुपए किया गया। 2017 तक मात्र 37 लाख 47 हजार वृद्धजनों को 500 रुपए मासिक मिलते थे आज इन्हें 3000 रुपए तिमाही मिल रही है और इन पौने पांच वर्षों में 19 लाख 47 हजार नए वृद्धजन इस पेंशन से जुड़े हैं। 13 लाख 68 हजार अतिरिक्त निराश्रित महिलाओं, 2.34 लाख नए दिव्यांगजनों और 6,665 वंचित कुष्ठरोगियों को भी अब पेंशन मिलने लगी है।

Related Video