यूपी की उम्मीद: वाराणसी के लोगों को चाहिए समाज को जोड़ने वाला CM, इनको बनाना चाहते हैं मुख्यमंत्री

वाराणसी के लोगों ने कहा कि यूपी के सीएम को इस बार बेरोजगारी पर काम करने की जरूरत है। साथ ही कहा कि जाति-धर्म वाला मुद्दा इस देश से हटना चाहिए। जाति तोड़ो, समाज जोड़ो पर काम करके एक सच्चे राष्ट्रवाद का निर्माण करना चाहिए। 

| Updated : Jan 31 2022, 07:04 PM
Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री (Chief Mnister) को लेकर रेस तेज हो गयी है। ऐसे में लोगों का मन जानने के लिए जब Asianet हिंदी की टीम पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी पहुंची और जनसे पूछा गया कि उन्हें कैसा सीएम चाहिए तो उन्होंने बताया कि उन्हें समाज को जोड़ने वाला सीएम चाहिए। वाराणसी के लोगों ने कहा कि यूपी के सीएम को इस बार बेरोजगारी पर काम करने की जरूरत है। साथ ही कहा कि जाति-धर्म वाला मुद्दा इस देश से हटना चाहिए। जाति तोड़ो, समाज जोड़ो पर काम करके एक सच्चे राष्ट्रवाद का निर्माण करना चाहिए। 

Related Video