सपा प्रत्याशियों की सूची को लेकर सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात


अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि कैराना से लेकर बुलंदशहर तक जो चेहरे समाजवादी पार्टी के सामने आए हैं वह कैराना के व्यापारियों के पलायन के लिए जिम्मेदार हैं। मुजफ्फरनगर के दंगों के अपराधियों को और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को अपना कैंडिडेट बनाकर समाजवादी पार्टी ने अपने वास्तविक चरित्र को एक बार फिर से राज्य की जनता के सामने पेश किया है।

Asianet News Hindi | Updated : Jan 17 2022, 05:47 PM
Share this Video

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव (Election) की घोषणा के बाद प्रदेश का राजनीतिक तापमान चरम पर है. एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर हमला बोल रही है तो वहीं सरकार की ओर से भी विपक्षी दलों पर पलटवार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर करारा प्रहार किया  है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने पेशेवर अपराधियों को टिकट देकर अपने वास्तविक चरित्र को दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान हमारी सरकार ने भय मुक्त सरकार दिया है।

अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि कैराना से लेकर बुलंदशहर तक जो चेहरे समाजवादी पार्टी के सामने आए हैं वह कैराना के व्यापारियों के पलायन के लिए जिम्मेदार हैं। मुजफ्फरनगर के दंगों के अपराधियों को और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को अपना कैंडिडेट बनाकर समाजवादी पार्टी ने अपने वास्तविक चरित्र को एक बार फिर से राज्य की जनता के सामने पेश किया है।

Related Video