बागपत में BJP प्रत्याशी के काफिले पर हमला, छपरौली में बरसाई गयी लाठियां

छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो किया। किरठल, लूम्ब, तुगाना आदि गांवों से होते हुए यह काफिला जब छपरौली कस्बे में पहुँचा तो हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे और एक युवक धारधार हथियार से काफिले की गाड़ियों पर किस तरह से वार कर रहा हैं।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 09 2022, 12:08 PM
Share this Video

बागपत: उत्तरप्रदेश में प्रथम चरण के मतदान में केवल एक दिन बीच में शेष रह गया है। इस कारण प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच गर्मी भी बढ़ गयी है। आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी ताकत दिखाते हुए रोड शो निकाले। रोड शो के दौरान कई जगह हंगामे भरी स्थिति भी सामने आई। कुछ ऐसी ही तस्वीरें बागपत के छपरौली से सामने आई है जहां बीजेपी प्रत्याशी के काफिले पर हमला किया गया जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

दरअसल, छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो किया। किरठल, लूम्ब, तुगाना आदि गांवों से होते हुए यह काफिला जब छपरौली कस्बे में पहुँचा तो हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे और एक युवक धारधार हथियार से काफिले की गाड़ियों पर किस तरह से वार कर रहा हैं। काफिले में शामिल एक युवक पर लाठियों की बारिश शुरू हो जाती है जिस कारण सुरक्षाकर्मियों ने भारी मशक्कत कर किसी तरह बीजेपी प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला को वहाँ से निकाला। फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी के काफिले पर हुए हमले का आरोप रालोद के समर्थकों पर लगाया गया है । सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। सीओ बडौत हरीश भदौरिया का कहना है कि अभी तक इस मामले में तहरीर प्राप्त नही हुई है, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है । जांच के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा ।
 

Related Video