BJP का संकल्प पत्र हुआ जारी, साक्षी महाराज बोले- 'हम लोग रामभक्त इसलिए जनता करे भरोसा'
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र पर जनता इस लिए विश्वास करे की हमने जो कहा वो किया। हम राम भक्त है, जो कहते हैं करते हैं। 2014 , 2017 , 2019 के घोषणा पत्र में जो कहा था, उससे ढेड़ गुना करके दिखाया। बीजेपी में जनता का जन विश्वास हो गया है, ये जनता अब किसी की सुनने वाली है नहीं।
उन्नाव: बीजेपी भगवंतनगर विधानसभा प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला के प्रचार में आये थे सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र पर जनता इस लिए विश्वास करे की हमने जो कहा वो किया। हम राम भक्त है, जो कहते हैं करते हैं। 2014 , 2017 , 2019 के घोषणा पत्र में जो कहा था, उससे ढेड़ गुना करके दिखाया। बीजेपी में जनता का जन विश्वास हो गया है, ये जनता अब किसी की सुनने वाली है नहीं। ममता का पश्चिम बंगाल त्राहि त्राहि कर रहा है, पाकिस्तान बना जा रहा है। पहले अपनी जनता को संभाले, यूपी की जनता बहुत समझदार है। यूपी की जनता ममता , मायावती, अखिलेश , राहुल गांधी के बहकावे में नहीं आने वाली है। जनता जाग चुकी है, जिसका परिणाम है कि जहां से कांग्रेस की सरकार जा रही है वापस नहीं आ रही।