बागपत में बीएसएफ ने किया फ्लैग मार्च, निर्भीक होकर मतदान का दिलाया भरोसा

10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। थाना पुलिस ने बीएसएफ के जवानों को साथ लेकर गॉव गॉव में सभी मतदाताओं को निर्भिक व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की अपील की है। फ्लैग मार्च बागपत के सिनौली, नंगला, मलकपुर, बडौत, छपरौली कई गॉवो व कस्बो में किया गया है । 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 08 2022, 08:08 PM
Share this Video

बागपत: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है । जनपद बागपत में मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने के लिए पुलिस गॉव गॉव में फ्लैग मार्च कर रही है । चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पर्याप्त मात्रा में जिले में फोर्स आ गया है । मंगलवार को बागपत के छपरौली व बडौत थाना क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला है । 

बता दे कि 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। थाना पुलिस ने बीएसएफ के जवानों को साथ लेकर गॉव गॉव में सभी मतदाताओं को निर्भिक व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की अपील की है। फ्लैग मार्च बागपत के सिनौली, नंगला, मलकपुर, बडौत, छपरौली कई गॉवो व कस्बो में किया गया है । इस दौरान ग्रामीणों से कोरोना को देखते हुए कोविड़ नियमों का पालन करने की सलाह भी दी गयी है । पुलिस व बीएसएफ की टुकड़ी लगातार सुरक्षा पहलुओं को लेकर चर्चा करने के साथ ही फ्लैग मार्च निकाल रही हैं। वैसे तो सभी बूथों पर सुरक्षा बल के जवान एक दिन पहले तैनात होंगे मगर उससे पहले पुलिस व बीएसएफ द्वारा शहर और गांवों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। जिससे आमजन को चुनाव के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का अहसास करवाया जा सके। प्रदेश में जहां-जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने हैं वहां पर बीएसएफ की कंपनी बुलाई जा रही हैं। साथ ही पुलिस ने गांव के चुनौतीपूर्ण बूथों की सूची तैयार कर ली है और उन्होंने असामाजिक तत्वों को चुनाव के दौरान कोई भी गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है । बता दे कि चुनाव से 72 घंटे पहले ही सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। बागपत क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशीन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आमजन से सहयोग की अपील भी की गई है। दबंगों को संदेश दिया गया कि चुनाव में गड़बड़ की तो सख्ती से निपटा जाएगा और निर्बल वर्ग के मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होगी, इसलिए निर्भीक होकर मतदान करे।
 

Related Video