CM योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- भगवान कृष्ण आज उन्हें कोस रहे होंगे

CM योगी ने कहा कि अखिलेश जब सत्ता में थे तो उन्होंने मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल के लिए कुछ नहीं किया। योगी ने सपा नेता को कंस का उपासक बताते हुए कहा कि उनके पैदा किए 'कंस' ने जवाहरबाग की घटना को अंजाम दिया था। 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 04 2022, 06:44 PM
Share this Video

अलीगढ़: भगवान कृष्ण सपने में आकर कहते हैं कि तुम्हारी सरकार बनने वाली है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस दावे पर अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब देते हुए तंज कसा है। योगी ने कहा कि अखिलेश जब सत्ता में थे तो उन्होंने मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल के लिए कुछ नहीं किया। योगी ने सपा नेता को कंस का उपासक बताते हुए कहा कि उनके पैदा किए 'कंस' ने जवाहरबाग की घटना को अंजाम दिया था। 

सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi adityanath) ने मंगलवार को प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जिले पहुंचकर 7 हजार करोड़ लागत की 660 मेगावाट हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना की सौगात दी। साथ ही उन्होंने UPPTCL के 12 पारेषण उपकेंद्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के स्वप्न में श्री कृष्ण ने आने वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण (shri krishna) ने उन्हें ये भी कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी तो मथुरा गोकुल, बरसाना, वृंदावन के लिए कुछ कर नही पाए, बल्कि कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना कर दिया।

सीएम योगी ने अखिलेश को बताया कंस का उपासक
अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने अखिलेश के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने उन्हें ये भी कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी तो मथुरा गोकुल बरसाना वृंदावन के लिए कुछ कर नहीं पाए। बल्कि कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना कर दी। बिना नाम लिए सीएम योगी ने कहा कि उनको भगवान कृष्ण से मतलब नहीं था,वो तो कंस के उपासक थे, तभी जवाहरबाग की घटना हुई। जिसमें एसपी मुकुल द्विवेदी शहीद हुए। वहीं, मथुरा जिला था, जहां कोसीकला का पहला दंगा हुआ था। जवाहरबाग की घटना उसी जिले में हुई थी। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगे और अलीगढ़ का विवाद कौन भूला होगा। पिछले 5 सालों में हमारे जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने जो काम किया, उसका परिणाम है उत्तरप्रदेश दंगा मुक्त हो गया है। आज प्रदेश में दंगा नहीं, गन्ना पैदा होता है।
CM योगी ने अखिलेश को बताया कंस का उपासक, कहा- 'कृष्ण से उन्हें मतलब नहीं था'

Related Video