UP पुलिस के इंस्पेक्टर ने दिया 'यूपी में का बा…' का जवाब, कहा- 'यूपी में का बात नाई है तोहका कुछु देखत नाई है'

यूपी में क बा के बाद यूपी में सब बा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उन्नाव के पुलिस विभाग में तैनात इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय का है। जो की सुर्खियों में बना है। बताया जा रहा है कि उन्नाव की विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा में यह इंस्पेक्टर तैनात हैं पिछले 4 माह पहले सीतापुर जनपद से स्थानांतरण होकर उन्नाव आए थे। 

| Updated : Feb 03 2022, 02:05 PM
Share this Video

उन्नाव:  विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर नए-नए वीडियो आ रहे हैं। पहले नेहा राठौर के वीडियो ने खूब धमाल मचाया। उसके बाद एक छोटी सी बच्ची ने भी नेहा राठौर के गाने को गाया और वह गाना भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वही कई अन्य कभी भी चुनाव को लेकर तरह तरह के वीडियो बनाकर पक्ष विपक्ष पार्टियों पर हमला कर रहे हैं। वहीं यूपी में क बा के बाद यूपी में सब बा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उन्नाव के पुलिस विभाग में तैनात इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय का है। जो की सुर्खियों में बना है। बताया जा रहा है कि उन्नाव की विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा में यह इंस्पेक्टर तैनात हैं पिछले 4 माह पहले सीतापुर जनपद से स्थानांतरण होकर उन्नाव आए थे। धर्मराज कवि शायर के नाम से यूट्यूब पर भी लोग लाखों की संख्या में ने फॉलो किए हैं। हिया अवध की शाम है मलीहाबादी आम है।
क्या बोले वीडियो में...
हम बतायित है तोहका यूपी म का है, तोहका हम बताईत है गंगा जमुना की धारा है सरजू का किनारा है, गंगा जमुना की धारा है सरजू का किनारा है हिंया अवध की शाम है मलीहाबादी आम है, हिंया राम और श्याम है, सारे जग में नाम है, यूपी में  का बात नाई है तोहका कुछु देखत नाई है, यूपी में का बात नाई है तोहका कुछु देखत नाई है, मथुरा है और काशी है खत्म कुल बदमाशी है गुंडागर्दी फेल है गुंडा का घर जेल है। गुंडा यहां देखात नाई है यूपी में का बात नाई है तोहका कुछु देखत नाई है, घीव म हो न शक्कर म राजनीति के चक्कर म तोहका कुछु सोहात नाई है, यूपी म का बात नाई है यूपी म सब है का बात नाई है बताओ, बतावाईत नाई है।

Read More

Related Video