राष्ट्रपति और पीएम मोदी के दौरे के बीच कानपुर में हिंसा, पथराव और बमबारी से सहमा पूरा इलाका

मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में कारोबार पूरी तरह से आज बंद रखा गया था और पुलिस सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। इसके बाद यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए। भीड़ जुटने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद हालात तनाव पूर्ण हो गए।  लोग तंग गलियों में घुसकर पत्थरबाजी करने लगे। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 03 2022, 06:07 PM
Share this Video

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे के बीच कानपुर में हिंसा देखने को मिली है। भाजपा की नेता नूपुर शर्मा के मोहम्मद साहब पर दिए गए एक बयान को लेकर कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर के दौरे पर हैं। 

मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में बाजार थे बंद
मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में कारोबार पूरी तरह से आज बंद रखा गया था और पुलिस सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। इसके बाद यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए। भीड़ जुटने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद हालात तनाव पूर्ण हो गए।  लोग तंग गलियों में घुसकर पत्थरबाजी करने लगे। 

Related Video