पत्नी ने पति पर बरसाईं चप्पलें और लातें, सास और बहू के हाई वोलटेज ड्रामे का वीडियो वायरल

वाराणसी के फूलपुर थाने के सामने की बताई जा रही है। घटना उस दौरान सामने आई जब दोनों ही पक्ष थाने में सुनवाई के लिए पहुंचे थे। घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। 

| Updated : Jul 19 2022, 06:48 PM
Share this Video

वाराणसी: जनपद में एक पत्नि और सास से पिटते हुए दामाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जींस-टीशर्ट पहने पत्नी अपनी मां के साथ में जमकर गालियां और थप्पड़ बरसा रही है। इस बीच कई लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया लेकिन फिर भी उन्होंने मारना नहीं छोड़ा। घटना वाराणसी के फूलपुर थाने के सामने की बताई जा रही है। घटना उस दौरान सामने आई जब दोनों ही पक्ष थाने में सुनवाई के लिए पहुंचे थे। घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। 
 

Related Video