मथुरा में मैडम जी का वीडियो वायरल: पानी में खड़े होकर बच्चों ने संभाली कुर्सियां, उसपर चढ़ स्कूल पहुंची टीचर

वीडियो सामने आने के बाद इसकी पड़ताल की गई। पता चला कि इस स्कूल में 7 टीचर हैं। इसमें से 4 महिला टीचर, जबकि 3 पुरूष टीचर हैं। मंगलवार को पानी बरसने की वजह से 7 टीचर्स में से सिर्फ सहायक अध्यापिका पल्लवी ने बच्चों से कुर्सी का पुल बनवा कर गंदे पानी को पार किया था।

Asianet News Hindi | Updated : Jul 27 2022, 07:13 PM
Share this Video

मथुरा: एक सरकारी स्कूल में बरसात का पानी भर गया। इससे पूरा स्कूल तालाब सा बन गया। इसके बाद टीचर्स को आने जाने में दिक्कत होने लगी। पैर गंदे न हों जाएं, इसके लिए एक महिला टीचर ने छोटे-छोटे बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाया। फिर कुर्सियों पर चढ़कर गेट से स्कूल के बरामदे तक पहुंची। मामला मथुरा के बलदेव ग्राम पंचायत दघेटा के प्राथमिक विद्यालय का है। इसका वीडियो सामने आया है।

वीडियो सामने आने के बाद इसकी पड़ताल की गई। पता चला कि इस स्कूल में 7 टीचर हैं। इसमें से 4 महिला टीचर, जबकि 3 पुरूष टीचर हैं। मंगलवार को पानी बरसने की वजह से 7 टीचर्स में से सिर्फ सहायक अध्यापिका पल्लवी ने बच्चों से कुर्सी का पुल बनवा कर गंदे पानी को पार किया था। गेट से स्कूल के बरामदे तक भरे पानी को देख कर उन्होंने बच्चों से स्कूल की कुर्सियां पानी में रखवाई थी। पल्लवी को नौकरी करते हुए अभी डेढ़ साल ही हुए हैं।

Related Video