खनन माफिया हाजी इक़बाल पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, तीन कोठियों को पोकलेन से किया गया जमींदोज

सोमवार को ADM वित्त रजनीश मिश्रा ने बताया कि जिन दो कोठियों का निर्माण नक्शे के विपरीत है उसमें कुछ हिस्से को धवस्त किया जा रहा है जबकि एक कोठी को पूरी तरह से जमींदोज किया जाएगा।

| Updated : Jul 05 2022, 04:13 PM
Share this Video

सहारनपुर: विकास प्राधिकरण ने भगत सिंह कॉलोनी में बनीं हाजी इक़बाल की तीन कोठियों को पोकलेन से जमींदोज किया। सोमवार को ADM वित्त रजनीश मिश्रा ने बताया कि जिन दो कोठियों का निर्माण नक्शे के विपरीत है उसमें कुछ हिस्से को धवस्त किया जा रहा है जबकि एक कोठी को पूरी तरह से जमींदोज किया जाएगा। मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में फिर से कोठी को धराशाही करने का काम शुरू किया गया, क्योंकि सोमवार को यह पूरा नहीं हो सका था।

Related Video