'अग्निपथ' योजना का उत्तराखंड में विरोध, खटीमा में सड़कों पर उतरे युवा

 युवाओं ने मांग की कि सरकार पहले की तरह स्‍थायी रूप से सेना में भर्ती करे। युवाओं को कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल का समर्थन मिला। प्रदशर्नकारियों ने मोटर स्टेशन में सरकार का पुतला फूंका। बागेश्‍वर में भी केंद्र की सैन्‍य भर्ती की नई अग्निपथ स्‍कीम का विरोध हो रहा है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 16 2022, 04:07 PM
Share this Video

खटीमा: यूपी के बाद उत्तराखंड में भी अग्निपथ स्‍कीम का विरोध शुरू हो गया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, खटीमा, चंपावत जिलों में युवाओं ने इसके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्‍होंने सड़क जाम कर योजना के खिलाफ अपना विरोध जताया।

चंपावत में गुरुवार को युवा प्रदर्शनकारी मोटर स्‍टेशन से गोलज्‍यू दरबार पहुंचे। युवाओं ने मांग की कि सरकार पहले की तरह स्‍थायी रूप से सेना में भर्ती करे। युवाओं को कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल का समर्थन मिला। प्रदशर्नकारियों ने मोटर स्टेशन में सरकार का पुतला फूंका। बागेश्‍वर में भी केंद्र की सैन्‍य भर्ती की नई अग्निपथ स्‍कीम का विरोध हो रहा है। गुरुवार को युवाओं ने जिला मुख्‍यालय पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। उन्‍होंने सरकार की इस योजना को युवाओं के साथ विश्‍वासघात बताया।

Related Video