नूपुर शर्मा के निष्कासन के बाद राजनीतिक हलचल जारी, साध्वी प्राची ने समर्थन में दिया बड़ा बयान

साध्वी प्राची ने कहा कि आज हर सनातनी नूपुर शर्मा के साथ है और मैं भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के साथ हूं। सरकार से कहना चाहती हूं हिम्मत है तो जरा ओवैसी को गिरफ्तार करके दिखाओ, ओवैसी फूल नहीं बरसा रहा है। बरेली के तौकीर रजा ने खुलेआम धमकी दी है। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में देवबंद में जलसा हुआ था। देवबंद के अंदर मदनी को गिरफ्तार तो करो।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 06 2022, 05:52 PM
Share this Video

मुजफ्फरनगर: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर भाजपा से निलंबित किए गए नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का मामला गर्माता जा रहा है। देशभर में कट्टर हिन्दू विचारधारा के लोग नूपुर शर्मा के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, अब साधु संत भी नूपुर शर्मा के पक्ष में उतर आए हैं। साध्वी प्राची ने भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। साध्वी ने कहा कि मुझे बड़ी हंसी आती है कि सच बोलने पर भी सजा मिलती है। नूपुर शर्मा को भी वहीं सजा मिल रही है। लेकिन, याद रखना सच परेशान हो सकता है, मगर पराजित कभी नहीं होता।

साध्वी प्राची ने कहा कि आज हर सनातनी नूपुर शर्मा के साथ है और मैं भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के साथ हूं। सरकार से कहना चाहती हूं हिम्मत है तो जरा ओवैसी को गिरफ्तार करके दिखाओ, ओवैसी फूल नहीं बरसा रहा है। बरेली के तौकीर रजा ने खुलेआम धमकी दी है। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में देवबंद में जलसा हुआ था। देवबंद के अंदर मदनी को गिरफ्तार तो करो। उन्होंने कहा कि कानपुर ही नहीं, हिंदुस्तान में जहां-जहां दंगा होता है। वहां पीएफआई का हाथ होता है, आईएसआई का हाथ होता है। मैं सरकार से कहना चाहती हूं कि जुमे की नमाज के बाद जब मौलवियों का भाषण होता है तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए और जहां पर दंगे होते हैं। वहां के मदरसे और मस्जिद को तुरंत प्रतिबंधित कर दिया जाए, फिर कहीं दंगा नहीं होगा। अल्लाह भी खुश होगा और पूरा मोहल्ला भी खुश होगा।

Related Video