जानिए क्या है थाने की दीवार पर लगे पोस्टर का सच, अखिलेश यादव ने लिए यूपी सरकार के मजे

मेडिकल थाने पर टंगा बैनर और किसी ने नहीं बल्कि खुद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगवाया था। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंस्पेक्टर संत शरण सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की और उनका थाने से तबादला करने की मांग उठाई। बाद में पुलिस लाइन से आकर थाने पहुंचे सीओ ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया और थाने की दीवार से विवादास्पद बैनर हटवाया। 
 

Asianet News Hindi | Updated : May 28 2022, 04:30 PM
Share this Video

मेरठ: थाने में आपर्तिजनक बैनर लगाने के मामले में पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस ने इस बात की जानकारी ट्वीटर पर दी है।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि रात भर पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश डालती रही। जिसके बाद करीब तीन बजे सुभारती के पास एक होटल से छह युवक गिरफ्तार कर लिए गए। फिलहाल सभी को टीपी नगर थाने में रखा गया है।  सभी का आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है। जिन लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, उन लोगों का भी आपराधिक इतिहास होने की जानकारी मिल रही है। 

यह थी विवादित बैनर लगाने के पीछे की असली कहानी
मामले की असलीयत कुछ और ही थी मेडिकल थाने पर टंगा बैनर और किसी ने नहीं बल्कि खुद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगवाया था। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंस्पेक्टर संत शरण सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की और उनका थाने से तबादला करने की मांग उठाई। बाद में पुलिस लाइन से आकर थाने पहुंचे सीओ ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया और थाने की दीवार से विवादास्पद बैनर हटवाया। 
 

Related Video