कांग्रेस कार्यालय का पूरा स्टाफ धरने पर बैठा, मुख्य गेट पर ताला लगाने की तैयारी

कर्मचारियों का कहना है प्रदेश के कुछ नेताओं ने जबरदस्ती इन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। पिछले कई दशक से नौकरी कर रहे इन कर्मचारियों के सामने अब अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 08 2022, 06:32 PM
Share this Video

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी आज अचानक हड़ताल पर चले गए। दरअसल इन कर्मचारियों में से 5 कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए काम से निकाल दिया गया है। कर्मचारी मुख्य भवन में बैठकर धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है प्रदेश के कुछ नेताओं ने जबरदस्ती इन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। पिछले कई दशक से नौकरी कर रहे इन कर्मचारियों के सामने अब अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस का कोई भी नेता बोलने के लिए तैयार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ धरना दे रहे कर्मचारियों का कहना है प्रदेश के कई नेता उत्तर प्रदेश में ना सिर्फ कर्मचारियों की नौकरी खा रहे हैं, बल्कि कांग्रेस को भी खत्म कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Related Video