नूपुर शर्मा के बयान पर मुस्लिम धर्मगुरु ने कही बड़ी बात, कहा- हिंसा से किसी का भला नहीं होगा

सुफियान निजामी ने कहा कि हिंसा के रास्ते को अपनाने से न तो मुसलमानों का फायदा होगा और ना ही मुल्क का फायदा हो सकता है। इसलिए हमें इन साजिशों को समझना होगा। हमें इन साजिशों को समय रहते समझने की जरूरत है। हमें कानून और संविधान के दायरे में रहकर ही अपनी बात रखनी चाहिए।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 11 2022, 08:12 PM
Share this Video

लखनऊ: यूपी में हुई हिंसा पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि हिंसा से किसी का भला नहीं होगा। नूपुर शर्मा ने पैगंबर को लेकर जिस तरह की बयानबाजी की है उसको किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता है। 

सुफियान निजामी ने कहा कि हिंसा के रास्ते को अपनाने से न तो मुसलमानों का फायदा होगा और ना ही मुल्क का फायदा हो सकता है। इसलिए हमें इन साजिशों को समझना होगा। हमें इन साजिशों को समय रहते समझने की जरूरत है। हमें कानून और संविधान के दायरे में रहकर ही अपनी बात रखनी चाहिए। ये हमारा अधिकार है इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता है। लेकिन हमारा मजहब हमें हिंसा का रास्ता अपनाने की सीख नहीं देता है। हमें होश से काम लेने की जरूरत है। किसी के बहकावे में और जज्बाती होकर ऐसा कदम ना उठाएं। जिससे हमारा भी नुकसान हो और मुल्क का भी नुकसान हो। 

Related Video