कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बीजेपी पर हमला, राहुल गांधी पर हो रही ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल

राजभवन घेराव से पहले ही राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सुबह साढ़े 12 बजे लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करने वाले थे। हालांकि उससे पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। वहीं प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति एक राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष रहा हो उस व्यक्ति को लगातार ईडी कार्यालय में बुलाया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 16 2022, 03:24 PM
Share this Video

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को गुरुवार सुबह हाउस अरेस्ट कर लिया गया। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पुलिस के दाखिल होने के विरोध में कांग्रेस की ओर से राजभवन का घेराव किया गया था। 

प्रमोद तिवारी ने कहा- जान बूझकर किया जा रहा है परेशान 
बताया जा रहा है कि राजभवन घेराव से पहले ही राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सुबह साढ़े 12 बजे लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करने वाले थे। हालांकि उससे पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। वहीं प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति एक राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष रहा हो उस व्यक्ति को लगातार ईडी कार्यालय में बुलाया जा रहा है। इस बीच बीजेपी कह रही है कि हंगामा क्यों बरपा है?  जबकि जान बूझ कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता सत्याग्रह कर रहे है फिर भी पुलिस से बर्बरता करवाई जा रही है।  

Related Video