सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले...

सीएम योगी ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि नजर नही है,नजारों की बात करते हैं,जमीं पे चांद सितारों की बात करते हैं,वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले,भरी सभा मे सुधारों की बात करते हैं।
 

| Updated : May 27 2022, 07:17 PM
Share this Video

लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र की पांचवे दिन का कार्यवाही संपन्न हुई। बीते गुरुवार को वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने राज्‍य का अब तक का सबसे बड़ा (6.15 लाख करोड़) बजट पेश किया। विधानसभा में आज बजट पर चर्चा हुई। इस दौरान सीएम योगी ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि नजर नही है,नजारों की बात करते हैं,जमीं पे चांद सितारों की बात करते हैं,वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले,भरी सभा मे सुधारों की बात करते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि नेताप्रतिपक्ष से कहना चाहूंगा कि आपके काम से आपकी पहचान होती है,जब समाजवाद की बात होती है तो लोहिया जी की बात होती है,अब कभी कभी शिवपाल जी की लेखनी ही पढ़ने को मिलती है लोहिया जी पर। आपको लोहिया जी को पढ़ना चाहिए,आज लोहिया जी के सिद्धांत अप्राकृतिक व अमानवीय बन गया है,पूरा प्रदेश रामराज्य का प्रतीक बन गया है,ये क्षमता है हमारी। आप हम पर लेवल लगाते हैं आप राष्ट्रवादी हैं,अच्छा है हम राष्ट्रवादी है...चूहा बनने की बजाय राष्ट्रवादी बनना श्रेयष्कर है...हमको एक लंबी यात्रा तय करनी है....

सीएम योगी ने कहा कि यूपी की आबादी करीब 25 करोड़ है। इतने बड़े आबादी का राज्य। एक सरकार ने अपने समय में जरूर कुछ प्रयास किया होगा। लेकिन उन जन आकांक्षाओं का प्रतीक हम क्यों नहीं बन पा रहे थे। जो यूपी की आवश्यकता थी। 37 सालों के बाद दोबारा जनादेश मिलना सामान्य बात नहीं है। हम जीते तो अच्छा है और बीजेपी जीती तो ईवीएम में गड़बड़ी कर दी गई है। यह तो जनता का अनादर है।

Related Video