कानपुर में बिकरू कांड की यादें हुईं ताजा, आरके दुबे ने पुलिस पर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां

सिरफिरे ने बहू और बेटे को बंधक बनाने के बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। बड़ी मशक्कत के बाद डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार बातचीत कर उसको समझा सके। तब वह घर के भीतर दाखिल हुए और तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर बेटे-बहू को बचाया। आरोपी मानसिक तनाव में था। बता दें कि इस दौरान पुलिस ने एक गोली भी नहीं चलाई। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 20 2022, 07:42 PM
Share this Video

कानपुर: बिकरू कांड को याद दिला देने वाली एक और घटना सामने आई है। रविवार को श्याम नगर सी ब्लॉक में आरके दुबे नाम का व्यक्ति पुलिसकर्मियों पर अपनी दोनाली बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आया। छर्रे लगने से दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।  दो घंटे में सिरफिरे ने छत से 40 राउंड फायर झोंक डाले। 

मानसिक तनाव में था आरोपी
सिरफिरे ने बहू और बेटे को बंधक बनाने के बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। बड़ी मशक्कत के बाद डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार बातचीत कर उसको समझा सके। तब वह घर के भीतर दाखिल हुए और तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर बेटे-बहू को बचाया। आरोपी मानसिक तनाव में था। बता दें कि इस दौरान पुलिस ने एक गोली भी नहीं चलाई। 
 

Related Video