कलयुगी मामा ने भांजे की हड़पी फर्म, पीड़ित न्याय के लिए थाने के चक्कर लगाने पर मजबूर

शातिर मामा ने अपने सगे भांजे का कूटरचित सहमति पत्र के आधार पर भांजे की फर्म के नाम से फ़र्जी फर्म जीएसटी में रजिस्टर्ड करवा कर भांजे की फर्म हड़प ली। जानकारी होने पर भांजे ने विरोध किया तो उसे उसी की दुकान से भगा कर कलयुगी मामा ने दुकान पर कब्जा कर लिया।

| Updated : May 27 2022, 06:33 PM
Share this Video

कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र की विद्यार्थी मार्केट में शातिर मामा ने अपने सगे भांजे का कूटरचित सहमति पत्र के आधार पर भांजे की फर्म के नाम से फ़र्जी फर्म जीएसटी में रजिस्टर्ड करवा कर भांजे की फर्म हड़प ली। जानकारी होने पर भांजे ने विरोध किया तो उसे उसी की दुकान से भगा कर कलयुगी मामा ने दुकान पर कब्जा कर लिया। जीवकोपार्जन का एक मात्र साधन छीनने के बाद पीड़ित भांजा न्याय के लिए 2 माह से गोविंद नगर थाना से लेकर डीसीपी साउथ के दफ्तर के चक्कर लगा आया, लेकिन दबंग मामा के रसूख़ के चलते पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।

हताश होकर पीड़ित ने एक सप्ताह पूर्व कानपुर कमिश्नरेट के जॉइंट सीपी कानून  व्यवस्था आंनद प्रकाश तिवारी से दबंग मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की फरियाद लगायी, जिसपर जॉइंट सीपी द्वारा मामले की जाँच एसीपी गोविंद नगर विकास पाण्डेय को सौपी गयी, लेकिन आज़ तक पीड़ित का मुकदमा पुलिस द्वारा नही पंजीकृत किया गया और पीड़ित न्याय की आस में दर दर भटकने को मजबूर है।

Related Video