सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हनुमंत धाम मंदिर, गोमती तट पर 5 बीघे में बना है मंदिर, जानिए क्या है खासियत

सीएम योगी गोमती तट पर बने हनुमंत धाम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने 108 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा का शिलान्यास किया। बता दें कि यह मंदिर गोमती तट पर 5 बीघे में बना है। मंदिर का सुंदरीकरण होने के साथ नव निर्माण हुआ है। उदय सिन्हा ने मंदिर का डिजाइन किया है।

| Updated : Jul 06 2022, 05:06 PM
Share this Video

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचकर माँ भारती के अमर सपूत, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम योगी गोमती तट पर बने हनुमंत धाम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने 108 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा का शिलान्यास किया। बता दें कि यह मंदिर गोमती तट पर 5 बीघे में बना है। मंदिर का सुंदरीकरण होने के साथ नव निर्माण हुआ है। उदय सिन्हा ने मंदिर का डिजाइन किया है। इकाना स्टेडियम का भी उदय सिन्हा ने ही डिजाइन किया था। जानकारी के मुताबिक पूरे मंदिर प्रांगण में 1 लाख 25 हज़ार मूर्तियां स्थापित की गईं। 

Related Video