उदयपुर हत्याकांड पर मौलाना तौकीर रज़ा का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान के चुनाव को लेकर बीजेपी ने रची साजिश
मौलाना ने कहा कि उदयपुर की घटना में भाजपा और आरएसएस का हाथ है। जिन्होंने कन्हैया की हत्या की, वे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य हैं। मौलाना ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर खुशी जताई।
बरेली: उदयपुर हत्याकांड को लेकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने बड़ा बयान दिया है। मौलाना ने कहा कि उदयपुर की घटना में भाजपा और आरएसएस का हाथ है। जिन्होंने कन्हैया की हत्या की, वे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य हैं। मौलाना ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणियों से उसके प्रति भरोसा और बढ़ेगा। तौकीर रजा ने कहा कि उदयपुर के आरोपी पाकिस्तान नहीं, बल्कि भाजपा और आरएसएस के लोग हैं। उन्होंने दोनों युवकों के जरिए टेलर कन्हैया की हत्या कराई। दरअसल, राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं इसलिए यह साजिश रची गई है।