हादसे में बाल-बाल बचे बांदा डीएम अनुराग पटेल, रोडवेज बस ने काफिले को मारी टक्कर

डीएम अनुराग पटेल बुधवार दोपहर कार्यालय से अपनी सरकारी इनोवा में बड़ोखर खुर्द ब्लाक गोष्ठी में शामिल होने जा रहे थे। वह जैसे ही शहर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा चुंगी के पास अंवति नगर तिराहे में पहुंचे। प्रयागराज से सवारियां लेकर बांदा आ रही रोडवेज बस डीएम की इनोवा से टकरा गई।

Asianet News Hindi | Updated : Jul 27 2022, 07:48 PM
Share this Video

बांदा: परिवहन निगम की जीरो डिपो बस अनियंत्रित होकर डीएम के सरकारी वाहन से भिड़ गई। गनीमत रही हादसे में डीएम व उनका चालक घायल होने से बाल-बाल बच गए। हालांकि उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने संविदा चालक को हिरासत में लिया है। चालक ने स्टीयरिंग जाम होने से हादसा होना बताया है। डीएम अनुराग पटेल बुधवार दोपहर कार्यालय से अपनी सरकारी इनोवा में बड़ोखर खुर्द ब्लाक गोष्ठी में शामिल होने जा रहे थे। वह जैसे ही शहर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा चुंगी के पास अंवति नगर तिराहे में पहुंचे। प्रयागराज से सवारियां लेकर बांदा आ रही रोडवेज बस डीएम की इनोवा से टकरा गई। आमने-सामने साइड से टक्कर होने में डीएम की इनोवा क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे को लेकर मौके पर भीड़ लग गई।

Related Video